मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में रविवार की रात सिजेरियन प्रसव के सात घंटा बाद रात 2.30 बजे के करीब प्रसूता महिला 21 वर्षीय संध्या रानी की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन डाक्टर व स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर हो हल्ला करते हुए रात में ही जमकर हंगामा करने लगे। परिजनों का आक्रोश देख प्रसव वार्ड में तैनात महिला चिकित्सक डा. निधि और स्टाफ नर्स अनिता और शोभा कुमारी प्रसव वार्ड से ड्यूटी छोड़ कर निकल गई। सभी जान बचाने के उद्देश्य से ब्लड बैंक में जाकर छिप गई। महिला चिकित्सक द्वारा प्रसव वार्ड में परिजनों के हंगामा की सूचना सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक को दी गई। सिविल सर्जन की सूचना पर रात 3 बजे कोतवाली थाना की पुलिस प्रसव वार्ड पहुंच गई। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन भी रात...