छपरा, अक्टूबर 9 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाजार स्थित एक क्लीनिक में मरीज की ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की हुई मौत से नाराज परिजनों ने गुरुवार को जोरदार हंगामा किया। मृतका 38 वर्षीया अनिता देवी गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज निवासी पुलिस राय की पत्नी थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की जान गयी है। नाराज परिजन क्लीनिक के बाहर हंगामे के दौरान डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। परिजनों ने बताया कि अनिता देवी गर्भवती थी और प्रसव के लिए 29 सितंबर को गड़खा स्थित शिवम क्लीनिक में भर्ती हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर क्लीनिक के डॉक्टर ने उसका सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति सामान्य थी लेकिन अगले दिन अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गई। डॉक...