दिल्ली, अप्रैल 29 -- तुर्की में अब किसी ठोस मेडिकल कारण के बिना निजी अस्पतालों में महिलाएं सिजेरियन डिलिवरी का चुनाव नहीं कर पाएंगी.सरकार ने इसपर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.इस फैसले को महिला अधिकारों के खिलाफ माना जा रहा है.तुर्की की सरकार ने निजी अस्पतालों में "इलेक्टिव सिजेरियन डिलिवरी" पर रोक लगा दी है.यानी, अपनी मर्जी से सिजेरियन डिलिवरी चुनने वाली महिलाएं अब ऐसा नहीं कर पाएंगी.सरकार के नए आदेश के मुताबिक, बिना किसी ठोस मेडिकल कारण के सिजेरियन डिलिवरी की इजाजत नहीं दी जाएगी.तुर्की में हाल ही में एक सुपरलीग फुटबॉल मैच के दौरान सिवासपोर टीम के खिलाड़ी एक पोस्टर लेकर मैदान में उतरे.इस पोस्टर पर लिखा था, "नॉर्मल डिलिवरी से बच्चे को जन्म देना ही प्राकृतिक है"ये पोस्टर तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय का था.इसका मकसद था, जन्म देने के सिजेरिय...