नई दिल्ली, मई 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवार में 24 मार्च को एक और नन्हीं मेहमान जुड़ गई। कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को इस बारे में बताया और लिखा कि उन्होंने बेटी का नाम 'इवारा' रखा है। अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट किया और उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में अथिया गोद में अपनी बेटी को लिए नजर आ रही हैं। सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी के पहले मदर्स डे और डिलीवरी प्रक्रिया को लेकर बात की।सिजेरियन की बजाय नॉर्मल डिलीवरी चुनी डिलीवरी रूम से जुड़ी कुछ जानकारी साझा करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया, "आज की दुनिया में जहां हर कोई कम्फर्टेबल होकर सिजेरियन बेबी चाहता है, वहीं उसने वैसा नहीं करने का फैसला किया और नॉर्मल डिलीवरी क...