सराईकेला, सितम्बर 30 -- राजनगर : आज महाष्टमी है। हर तरफ मां के आठवें स्वरूप की पूजा हो रही है। इधर राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता में श्री श्री सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष सादगी से मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है। वहीं महाष्टमी में बड़ा सिजुलता, छोटा सिजुलता, हेंसल, डांगरडीहा, उरुघुटु , बनकटी, गोविंदपुर, रुतडीह, जामबनी तथा आसपास के कई श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। कमेटी के अध्यक्ष नींबू महाकुड़ ने बताया कि इस स्थल पर दुर्गा पूजा मंदिर की स्थापना 1979 में हुई, और तब से लेकर अब तक हर्षोल्लास के साथ यहां पूजा अर्चना होती आ रही ही। वहीं श्रद्धालु भी भक्ति भाव के साथ सरकारी आदेशों का पालन करते हुए मां की आराधना करने पहुंच रहे हैं। वहीं देवी दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना में दिलीप पांडा, गणेश पांडा, बलराम पांडा, स...