धनबाद, अगस्त 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की ओर से सिजुआ स्टेडियम में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस पर सीएमडी समीरन दत्ता द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। समारोह को लेकर पूरे स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। स्टेडियम में गुरुवार को सिजुआ क्षेत्र के एजीएम एमके मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस दौरान सीआईएसएफ, बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा परेड कर तिरंगा को सलामी दी जाएगी। झंडोत्तोलन के उपरांत सीएमडी के द्वारा समारोह को संबोधित किया जाएगा। कुछ कारणों को लेकर इस वर्ष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को लिया गया है। बता दें कि सीआईएसएफ व स्कूली बच्...