धनबाद, जनवरी 16 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का सिजुआ स्टेडियम में पीट वाटर की आपूर्ति व स्टेडियम के माली का दो वर्षों का बकाया वेतन के सवाल पर 17 जनवरी को सिजुआ स्टेडियम में होने वाले सामूहिक सत्याग्रह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सत्याग्रह में भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों को अलावे जिला के सभी खेल प्रेमियों व स्टेडियम के शुभचिंतकों को आमंत्रित किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने सत्याग्रह में भाग लेने की अपनी सहमति भी दिया है। इस सामूहिक सांकेतिक सत्याग्रह में सभी विचारधारा के लोग भाग लेंगे। उक्त जानकारी सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...