धनबाद, मई 30 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह ने सिजुआ जीएम सहित बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र देकर सिजुआ स्टेडियम के माली सोमनाथ दलाई को मिलने वाले वार्षिक मानदेय भुगतान करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि सोमनाथ दलाई माली बीसीसीएल की सिजुआ स्टेडियम में स्थापना काल से ही कार्यरत है। वह सपरिवार सिजुआ स्टेडियम के कैम्पस में ही रहकर 24 घंटे स्टेडियम की देखभाल करते हैं। जिसके एवज में प्रतिवर्ष माली को मानदेय के रूप में बीसीसीएल के द्वारा सिजुआ एजुकेशनल एण्ड स्पोर्टस क्लब को एक लाख 95 हजार रुपया आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता रहा है। साथ ही उक्त राशि माली को भुगतान कर दिया जाता है। कहा है कि इस वर्ष अभी तक वित्तीय वर्ष 2024-25 का आर्थिक सहायता बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की ओर से क्लब को प्राप्त नहीं...