धनबाद, नवम्बर 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को कोयला भविष्य निधि संगठन के अधिकृत पदाधिकारियों के द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाए गए उमंग एप्प में लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। सिजुआ क्षेत्र व कतरास क्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में सीएमपीएफ कार्यालय की ओर से आए अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।सिजुआ क्षेत्र के सभी मानव संसाधन के अधिकारी एवं सिजुआ व कतरास क्षेत्र के सीएमपीएफ के लिपिक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी पेंशनधारियों को इस कार्यक्रम में उमंग एप्प के बारे में जानकारी दिया गया। प्रदान की गई व बताया गया कि भविष्य में इसी के माध्यम से वे स्वयं से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं।आगामी समय में इसी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष अपना डिजिटल लाइफ सर्टि...