धनबाद, नवम्बर 19 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की अगुआई में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक वर्ग, ताइक्वांडो) में शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज, सिजुआ के छात्र सुधीर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है। सुधीर ने 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 9 से 13 नवंबर 2025 तक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, भगवती नगर, जम्मू में हुई थी। सुधीर की इस सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, कोच अविनाश राम, टीम मैनेजर इम्तियाज हुसैन एवं एम मोदस्सर सहित राज...