रांची, मई 25 -- खूंटी, संवाददाता। तोरपा के खजूरदाग मनमनी में रविवार को सरना धर्म सोतो: समिति का 12वां शाखा स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। मौके पर केंदुआ मुंडा, जयपाल मुंडा व टेपइ कच्छप की अगुवाई में अनुयायियों के साथ सरना स्थल में भगवान सिङबोंगा की पूजा-पाठ कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर धर्मगुरु सोमा कंडीर ने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिङबोंगा की स्तुति से हमारी आत्मा में भक्ति व श्रद्धा बढ़ती है और समाज में प्रेम व भाईचारा की भावना पनपती है। इससे लोभ, लालच व अहंकार जैसे बुराइयां दूर होती हैं और जीवन में सुख, शांति और खुशहाली आती है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान के सामने सब बराबर हैं, जिससे सबको समान कृपा मिलती है। हमें इसके लिए सदा धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए और समाज में प्रेम व भाईच...