गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी स्थित सिग्नेचर रेजीडेंसी सोसाइटी के लोगों ने एओए पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। आरोप है कि यूपीसीडा का बकाया जमा न करने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। सोसाइटी में रहने वाले भीष्म त्यागी ने बताया कि बिल्डर के लोगों ने एओए कार्यकारिणी पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लापरवाही और मनमानी के चलते यूपीसीडा के 2.78 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसके चलते लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो रही । आरोप है कि एओए अध्यक्ष सोसाइटी के खाते में जमा राशि का उपयोग मनमर्जी से कर रहे है। सोसाइटी में लगी लिफ्ट बार-बार खराब हो जाती है, बिल्डिंग जर्जर हो रही है। लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से मामले में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल सका है। एओए अध्यक्ष संजीव चौधर...