कोडरमा, जनवरी 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। गया-कोडरमा रेलखंड पर रविवार को उस समय कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब पहाड़पुर स्टेशन के पास तकनीकी गड़बड़ी के कारण रेलवे सिग्नल लाल हो गया। इसके चलते हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग 10 से 15 मिनट तक मौके पर ही रोकना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर स्टेशन पर उस समय रेलवे का मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। इसी दौरान तकनीकी कारणों से सिग्नल प्रणाली में गड़बड़ी आ गई, जिससे सिग्नल लाल हो गया और सुरक्षा के मद्देनज़र वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया गया। इस संबंध में ट्रैफिक इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ट्रेन को कुछ देर रोका गया। बाद में रेलवे कर्मियों द्वारा मैनुअल कागजात उपलब्ध कराए जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। उन्हो...