देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता: गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह सिग्नल सिस्टम में दिक्कत आने के चलते वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से देवरिया पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से आ रही वैशाली एक्सप्रेस गोरखपुर से देवरिया के लिए चली। गोरखपुर छावनी के समीप सिग्नल सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने के चलते डेढ़ घंटे विलंब से वैशाली एक्सप्रेस देवरिया पहुंची। ट्रेन के विलंब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के पास रेल कार्य होने के चलते आम्रपाली एक्सप्रेस को देवरिया रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर ने बताया कि सिग्नल में दिक्कत होने के चलते डेढ़ विलंब से वैशाली एक्सप्रेस पहुंची है। जबकि गौरीबाज...