नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। रेड लाइन पर सिग्नल में खराबी के कारण गुरुवार की दोपहर करीब 20 मिनट मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इससे यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार सिग्नल में खराबी की समस्या को जल्द दूर कर लिया गया। डीएमआरसी के अनुसार पीतमपुरा से रिठाला के बीच दोपहर करीब 12.40 बजे अचानक सिग्नल में खराबी आ गई थी। इस वजह से मेट्रो का संपर्क ऑपरेशन कंट्रोल रूप से टूट गया था। इससे मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई थी। सिग्नल में खराबी का पता चलने पर मेट्रो ट्रेन को रोक कर तकनीकी खराबी को तुरंत ठीक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...