लखनऊ, जुलाई 9 -- आलमनगर स्टेशन के पास मंगलवार रात सिग्नल फेल होने जाने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। जहां-तहां 10 ट्रेनें खड़ी रहीं। ट्रेनों में सावर 25 हजार यात्री भीषण उमस में बेचैन रहे। करीब सवा घंटे बाद सिग्नल प्वाइंट सही होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। ट्रेनों का संचालन सामान्य होने में भी वक्त लगा। आलमनगर स्टेशन के पास प्वाइंट नंबर 425 के पास मंगलवार की रात 10.55 पर सिग्नल फेल हो गया। उस दौरान चारबाग, आलमनगर, उतरेटिया, मल्हौर और दिलकुशा स्टेशन पर पहुंची ट्रेनों को वहीं पर रोक दिया गया। आरडीएसओ, अमौसी और मानकनगर स्टेशन के आउटर पर पहुंची ट्रेनों को वहीं खड़ा कर दिया गया। तकनीकि कारणों से फेल हुए सिग्नल को रात 12.10 पर सही किया गया, तब जाकर ट्रेनों को रवाना किया जा सका। इस दौरान 25 हजार यात्रियों को परेशानी हुई। जनरल क्लास ...