लखनऊ, जून 14 -- चारबाग रेलवे स्टेशन के आलमबाग केबिन तथा मानकनगर अमौसी के बीच तकनीकी खराबी से सिग्नल फेल होने पर शताब्दी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को रोकना पड़ा। इसके कारण वे विलंब से पहुंचीं। लखनऊ-कानपुर रेलखंड के मानकनगर-अमौसी रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार को सिग्नल फेल होने से 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, 12150 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी और नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस खड़ी रहीं। आलमबाग केबिन के निकट सिग्नल फेल होने से 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस खड़ी रही। सभी ट्रेनें आधे घंटे तक खड़ी रहीं। इसके चलते हजारों मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...