गाजीपुर, जनवरी 4 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां स्टेशन का होम सिग्नल फेल होने से बत्ती लाल हो गयी। इससे आने और जाने वाली सभी ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा। दोपहर बाद आई खराबी को ठीक करने में डेढ़ घंटे का वक्त लगा। सिग्नल सही होने तक कॉशन से ट्रेनों को चलाया गया। दिलदारनगर स्टेशन पर श्रमजीवी और हिमगिरि एक्सप्रेस खड़ी रही। सिग्नल में खराबी 12:50 बजे आई। 13:50 तक प्रभाव पड़ा। एक घण्टा 20 मिनट तक ट्रेने प्रभावित रहीं। कंट्रोल की सूचना पर सिंगल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर खराबी को दुरुस्त किए। तब तक ट्रेनों का संचालन काशन से धीरे-धीरे किया गया। हिमगिरि, श्रमजीवी, दानापुर सिकन्द्राबाद, बनारस डीडीयू मेमो पैसेंजर वास्कोडिगामा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को दिलदारनगर स्टेशन पर रोक-रोक कर चलाया गया। उधर, रेल पथ विभाग की ओर से दोपहर 10. 35...