नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में वैशाली लाल बत्ती के पास एक बाइक सवार ने एक अधिवक्ता की बाइक की टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता घायल हो गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वैशाली सेक्टर एक में रहने वाले नोकिल कुमार दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में अधिवक्ता हैं। नोकिल कुमार के अनुसार वह 15 नवंबर की शाम लगभग छह बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह वैशाली स्थित लाल बत्ती से मुड़ रहे तब मैक्स अस्पताल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने लाल बत्ती को परवाह न करते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और टक्कर मारने वाले बाइक सवार को दबोच लिया। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया और ब...