नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिग्नल ऐप पर बने विशेष सीक्रेट ग्रुप में प्रवेश कर आईएसआईएस के नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध आतंकियों के बारे में जानकारी हासिल की। फिर इन्हें गिरफ्तार कर आतंकी घटनाओं को होने से रोक दिया। फिलहाल दोनों आतंकी तीन दिन की पुलिस हिरासत में हैं, जिनसे तकनीकी सबूत आदि जमा किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि मोहम्मद अदनान और अदनान खान इंस्टाग्राम पर धार्मिक उन्माद फैलाने और युवाओं का ब्रेनवाश करने वाली सामग्री शेयर करते थे। यह भी पढ़ें- IS से जुड़ने को छोड़ा., दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आतंकी कैसे बने दोस्त उन्होंने 'सव्वत अल उम्माह' नाम से ग्रुप बनाया था, जिसे सीरिया स्थित हैंडलर संचालित कर रहा था। जो युवा इस ग्रुप में सक्रिय रहते थे, उन्हें बाद में सिग्नल ऐप के सीक्रे...