रांची, मई 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की तेलवाडीह पंचायत के सिगीद गांव के हरि मंदिर में तीन दिनी अखंड हरिनाम कीर्तन की शुरुआत शुक्रवार की सुबह की जाएगी। अखंड हरिनाम कीर्तन में कीर्तन उस्ताद पार्टी लखन ठाकुर, रजनीकांत पांडेय, ललन दास, कमल दास, प्रथम महतो और हरिदास कोइरी की टीम द्वारा कीर्तन करेंगे। कीर्तन को लेकर आयोजन समिति के सदस्य सभी तैयारियों की समीक्षा की। पूरे गांव के लोग मंदिर में स्थापित श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...