मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार के एक बड़े सिगरेट व्यवसायी के ठिकानों पर चल रहा आयकर विभाग का सर्वे शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विभाग के मुजफ्फरपुर और पटना के अधिकारी शुक्रवार की देर शाम तक व्यवसायी के ठिकानों पर जमे रहे। वे व्यवसायी के आवास और कार्यालय से मिले दस्तावेजों की जांच करते रहे। तीसरे दिन शनिवार को भी सर्वे के जारी रहने की संभावना है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के सिगरेट कंपनी आईटीसी के डीलर श्याम बिहारी केजरीवाल के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए मुजफ्फरपुर और पटना के अधिकारियों को मिलाकर दो टीमों का गठन किया गया था। एक टीम सीतामढ़ी के पुपरी स्थिति कारोबारी के पैतृक आवास और दो व्यावसायिक परिसरों पर पहुंची। इसका नेतृत्व मुजफ्फरपुर क...