नई दिल्ली, मई 17 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेंगलुर के कनकपुरा रोड पर 29 साल के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल एचएन संजय की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। वज्रहल्ली में रहने वाले संजय को एक शराब के नशे में धुत शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी कार से टक्कर मार दी, क्योंकि संजय ने उसके लिए सिगरेट लाने से इनकार कर दिया था। आरोपी की पहचान 31 साल के प्रतीक के तौर पर हुई है, जो आरआर नगर का रहने वाला है। वह बीकॉम ग्रेजुएट है और एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक, 10 मई की रात संजय अपने दोस्त चेतन पूजामठ के साथ सिगरेट पीने के लिए ऑफिस से बाहर निकले थे। तभी कार में बैठे प्रतीक ने संजय से कहा कि वो उसके लिए पास की दुकान से सिगरेट लाकर दे। संजय ने मना किया और कथित तौर पर उसकी आलसी और घम...