बक्सर, जून 25 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिगरेट मांगने पहुंचे दो युवकों ने महिला दुकानदार और उसकी बेटियों के साथ मारपीट की। इस मामले में महिला ने दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। शांतिनगर निवासी रामावती देवी के मुताबिक रात में दुकान बंद करने के दौरान दो युवक पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। यह कहने पर भी कि नहीं है, दोनों भड़क गए। बात बढ़ी और दोनों उसके अलावा उसकी बेटियों और बेटे के साथ मारपीट करने लगे। इस मामले में उसने स्टेशन रोड निवासी बंटी यादव व सिविल लाइंस निवासी मनीष दूबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...