नई दिल्ली, जनवरी 1 -- सिगरेट कंपनियों आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर गुरुवार (1 जनवरी) को कारोबार के दौरान 8% तक गिर गए। ऐसा सरकार द्वारा अगले महीने से सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के फैसले के बाद हुआ है। वित्त मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उत्पाद की लंबाई के आधार पर प्रति हजkj सिगरेट पर 2,050 से 8,500 रुपये तक का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगेगा।लगभग दो साल के सबसे निचले स्तर पर ITC इस घोषणा के बाद, आईटीसी के शेयर बीएसई पर 4.14% तक गिरकर 386.30 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। वहीं, गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 8% टूटकर 2540.15 रुपये पर आ गए। आईटीसी के शेयर लगभग दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इस दिन आईटीसी में एक बड़ा ब्लॉक डील भी हुआ, जिसमें 4 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। यह कंपनी के कुल शेयरों का 0.3% है। यह सौदा...