नई दिल्ली, जनवरी 2 -- सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट है। शुरुआती कारोबार में ही आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 4 फीसद से अधिक की गिरावट है। असल में, एक फरवरी से तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पान मसाला पर स्वास्थ्य उपकर लगाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद यह दबाव देखने को मिला। पिछले दो दिन में आईटीसी के शेयर करीब 13 पर्सेंट टूटकर 350 रुपये के आसपास आ गए हैं। वहीं, गॉडफे फिलिप्स इन दो दिनों में करीब 20 पर्सेट लुढ़का है। यह स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में 2232 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।नए साल के पहले ही दिन क्रैश हुए थे शेयर बता दें 1 जनवरी को दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी ...