बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- सिगरेट पीने के विवाद मे मारपीट, युवक घायल शेखपुरा, निज संवाददाता। अरियरि थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में सिगरेट पीने से मना करने पर विद्यापुर गांव के विपिन कुमार के साथ शरारती तत्वों ने मारपीट की। घायल ने बताया कि वह गांव से हुसैनाबाद की ओर जा रहा था। रास्ते में एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए रुका, जहां कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे। उन्हें सिगरेट पीने से मना किया, जिस पर विवाद बढ़ गया और युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...