बक्सर, नवम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिगरेट पीने के लिए पैसा नहीं देने पर एक चाय विक्रेता का सिर फोड़ दिया गया। उसने इस मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही दो अज्ञात को भी आरोपी बनाया है। शहर के मुसाफिरगंज निवासी उदय प्रसाद के मुताबिक वह ट्रेन में चाय बेचता है। दो दिनों पहले वह चाय बेचकर घर लौट रहा था। मुहल्ले में पहुंचते ही मुसाफिरगंज निवासी खुर्शीद नाम के युवक ने उसे रोककर सिगरेट पीने के लिए पैसा मांगा। नहीं देने पर वह दो साथियों के साथ मिलकर उसे मारने लगा। ईंट से उसका सिर फोड़ दिया। इस संबंध में उसने तीनों के खिलाफ टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...