गोरखपुर, मई 3 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोगलहा स्थित सिटी हॉस्पिटल के पास शुक्रवार रात चाय बेचने वाले दुकानदार को मनबढ़ों ने मारपीट कर धमकी दी कि पुलिस में शिकायत किए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो मुसलमान टोला निवासी फ़ैयजान मोगलहा सिटी हॉस्पिटल के पास चाय की दुकान लगाता है आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चार से छह युवक सिगरेट मांगने लगे। सिगरेट नहीं मिला तो उल्टे रुपये मांगने लगे। मना करने पर सभी मारने पीटने लगे। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ के गुलरिहा थाने तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...