गाजियाबाद, फरवरी 17 -- दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार के भाई को कार से घसीटा गया। वजह बेहद मामलू रही। आरोपियों ने सिगरेट ना देने पर दुकानदार के भाई के साथ पहले मारपीट की और फिर उसके बाद कार से रौंदकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया तो सबलोग देखकर हैरान हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।सिगरेट मांगने से शुरू हुआ विवाद घटना शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र की है। यहां के निवासी संदीप बत्रा की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के सी ब्लॉक में पान की दुकान है। इसके पीछे उनके भाई संजय की परचून की दुकान है। संदीप ने बताया कि रात 11 बजे ईको कार से तीन युवक आए और उनसे तीन सिगरेट लीं। तीनों बराबर में खड़े होकर सिगरेट पीने लगे। इसी बीच सामान अंदर कर उन्होंने दुका...