लखनऊ, अगस्त 4 -- चिनहट के देवरिया खुर्द में सिगरेट पीने के लिए रुपए न देने पर दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद धमकाते हुए 15 सौ रुपए लूट लिए। देर रात घर के सामने आकर फिर गालियां दी। पीड़ित के पिता की तहरीर पर चिनहट पुलिस दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। चिनहट के पुरानी कांशीराम कॉलोनी निवासी संदीप कुमार के मुताबिक बेटा समीर शर्मा शनिवार को काम से देवरिया खुर्द गया था। रात आठ बजे वह घर लौट रहा था। तभी पुरानी कांशीराम कॉलोनी में ही रहने वाले हिमांशु व हर्षु और उसके साथियों ने समीर को रोक लिया। वह सभी समीर से सिगरेट पीने के लिए रुपए मांगने लगे। रुपए देने से मना करने पर आरोपियों ने समीर की पिटाई कर सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ होकर समीर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हिमांशु, हर्षु और उसके साथी धमकाते हुए भाग गए। ...