लालगंज (आजमगढ़), मई 30 -- यूपी के आजमगढ़ में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार रात दुकान पर सिगरेट खरीदने आए युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। फुटकर पैसे की जगह पांच सौ रुपये की नोट देने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने अपने भाइयों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमलावर दुकानदार की मां को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मिर्जापुर निवासी 20 वर्षीय आदित्य सेठ पुत्र राजू सेठ गुरुवार रात करीब नौ बजे गांव में ही स्थित सनोहर चौरसिया के जनरल स्टोर पर सिगरेट खरीदने गया था। सिगरेट लेने के बाद आदित्य ने दुकानदार को पांच सौ रुपये का नोट दिया। इस पर दुकानदार ने उससे फुटकर पैसा मांगा। इसी बा...