मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- मल्लपुर सिधारी गांव के आयुष चौधरी जोगेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि 25 सितंबर को शाम 6:30 बजे उसे वह परचूनी की दुकान पर बैठा था। गांव का नीटू व उसका भाई तेना शराब के नशे में दुकान पर पहुंचा और उनसे सिगरेट मांगी। जब सिगरेट दे दी सिगरेट के पैसे मांगे तो गाली गलौज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो उसे लात घूसों से बुरी तरह से पीटा बाद में लाठी डंडे भी ले आए। जिससे उसके सिर व शरीर में खुली व गुम चोटें आई। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...