हरिद्वार, मार्च 4 -- हरिद्वार। सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार पितापुत्र की ग्राहक ने पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल थाने पुलिस को तहरीर देकर रोशनाबाद निवासी हरीश कुमार ने बताया कि उनकी हेत्तमपुर में परचून की दुकान है। बताया कि रोजाना की तरह अपने पिता दीनदयाल के साथ दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान पास में ही रहने वाले एक युवक आशु ने सिगरेट ली लेकिन पैसे मांगने पर मारपीट पर उतर आया। आरोप है कि उसे और उसके पिता को पीटा गया। राहगीरों के एकत्र होने पर धमकी देकर फरार हो गया। एअओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...