मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। डायबिटीज के मर्ज की चपेट में होने के साथ ही जो मरीज सिगरेट या पान मसाले के रूप में तंबाकू की लत से भी पीड़ित हैं उन्हें इसका इलाज शुरू करने के लिए निकोटिन युक्त च्यूइंगम देने से डॉक्टर हिचकिचा रहे थे क्योंकि, उनके लिए शुगर फ्री च्यूइंगम उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। सामान्य शुगर युक्त च्यूइंगम देने से उनके खून में शुगर बढ़ जाने का खतरा था। इस समस्या को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने समाचार के तौर पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके असर से अब मुरादाबाद के सरकारी अस्पतालों में निकोटिन युक्त शुगर फ्री च्यूइंगम का स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है। यही नहीं, तंबाकू की लत से पीड़ित लोगों को दी जाने वाली निकोटिन युक्त च्यूइंगम शुगर फ्री होने के साथ ही अब पहले से बेहतर जायके के साथ उपलब्ध हुई है। राष्ट्रीय तंबाकू नियं...