अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के गैड़ा पंचायत के पछियारी गैड़ा वार्ड संख्या एक में रविवार की दोपहर सिगरेट की चिंगारी ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। घटना में एक दुकान और उससे सटा घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय वार्ड सदस्य नैय्यर आलम ने बताया कि किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई सिगरेट की चिंगारी से आग लगी,तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग की लपटों ने दुकान और घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। इस घटना में मो रफीक का किराना समान सहित लगभग 50 हजार की घरेलू सामान जल कर राख हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफ...