बिहारशरीफ, जून 27 -- सिगरेट का धुआं फेफड़ों में घोल रहा 'टीबी का जहर, चालू माह में बढ़े 203 रोगी नालंदा में हर महीने बढ़ रहे मरीज, युवाओं में ज्यादा खतरा जिले में 3208 टीबी मरीज पंजीकृत, जून में मिले 203 नए संक्रमित डॉक्टर बोले-धूम्रपान करने वालों को तिगुना ज्यादा खतरा फोटो: टीबी : बिहारशरीफ स्थित जिला यक्ष्मा कार्यालय। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सिगरेट के हर कश के साथ युवा सिर्फ धुआं नहीं, बल्कि टीबी जैसी जानलेवा बीमारी को भी अपने फेफड़ों में खींच रहे हैं। एक ओर जहां सरकार वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। वहीं जिले में युवाओं के बीच धूम्रपान की बढ़ती लत इस अभियान की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, धूम्रपान करने वालों में टीबी होने की संभावना सामान्य लोगों की तुलना में तीन गुना अधि...