गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। सिगरेट और तंबाकू से जिले के करीब ढ़ाई लाख मरीजों का बीपी, शुगर बढ़ रहा है। इस खतरनाक शौक से कैंसर और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बना रहता है। गाजियाबाद के आंकड़ों की बात करें तो करीब दो हजार मरीज मुंह के कैंसर से पीड़ित हैं। जिले में कैंसर के केस बढ़ने की सबसे बड़ी वजह तंबाकू है। इससे फेफड़े का कैंसर, सिर, गले और मुंह का कैंसर होता है। लगभग दो तिहाई मामले इससे जुड़े होते हैं। इसके लोगों को कई और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। मेरठ रोड स्थित जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल अस्पताल के वरिष्ठ ओन्कोलॉजिस्ट सर्जन डा. ऋषि कुमार गुप्ता ने बताया कि जनवरी से मई तक अस्पताल में 2123 मरीजों का उपचार हुआ। इनमें से करीब एक हजार मरीज ओरल कैंसर से पीड़ित रहे। ज्यादातर मामलों में अत्याधिक सिगरेट और तंबाकू के सेवन की हिस्ट्री म...