बिजनौर, अक्टूबर 15 -- थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट में मंगलवार को परचून की दुकान पर सिगरेट के उधार को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोपी युवक ने दुकानदार और उसके पुत्र की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बंटी की गांव में ही परचून की दुकान है। मंगलवार को जितेंद्र कुछ सामान लेने के लिए अपने घर चला गया था। इस दौरान उसने अपनी दुकान पर अपने 11 वर्षीय पुत्र को बैठा दिया था। इसी बीच गांव का एक युवक दुकान पर पहुंचा और सिगरेट उधार मांगने लगा। दुकानदार के पुत्र ने उधार देने से मना कर दिया, जिस पर युवक भड़क गया और बच्चे से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जितेंद्र मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। तभी आरोपी युवक ने अपने दो साथियों को भी बुला लिया और तीनों ने मिलकर दुकानदार जि...