हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी। देहरादून में अधिवक्ताओं के चल रहे धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से एक सिख अधिवक्ता पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पूरे देश के सिख समाज में भारी रोष है। इसी घटना के विरोध में शनिवार को हल्द्वानी सिख समाज ने बुद्ध पार्क में हरक सिंह रावत के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। गुरुप्रीत प्रिंस ने कहा कि 12 बजे मजाक का विषय नहीं है, यह सिख इतिहास का गौरव है। सिख फेडरेशन के गगनदीप कोहली ने कहा कि धर्म का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गगन सयाली ने कहा कि हरक सिंह गुरुद्वारा साहिब में जाकर सार्वजनिक रूप से सिख समाज से माफी मांगे। इस दौरान परमजीत सिंह पम्मा, मनप्रीत सेठी, अमन कोहली, कुलविन्दर सिंह, तरन बिंद्रा, बलविंदर सिंह, बलबीर सिंह, मनिंदर सिंह, मनजीत सिंह, अमनद...