कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंथ दर्दी विचार मंच पंथ सेवी बीबियां द जत्था ने शनिवार को गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में गोष्ठी आयोजित की। श्री बालयोगी अरुणपुरी चेतृत्य महाराज ने ओकार शब्द की व्याख्या की। गुरुद्वारा आलमबाग के प्रधान निर्मल सिंह ने मुगलों के अत्याचार के बारे में बताया। सर्वसहमति से उच्च शिक्षण संस्थान और चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रस्ताव पास किया गया। यहां डॉ.अवध दुबे, रुमित सिंह सागरी, सुखविंदर सिंह लाडी, राजेन्द्र सिंह नीटा, डॉ. मनप्रीत सिंह, महंत कृष्णदास, सरदार गुरजिन्दर सिंह, गुरविन्दर सिह ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...