जमशेदपुर, मार्च 4 -- मानगो के उलीडीह निवासी सतनाम सिंह सत्ता न केवल सिख समाज बल्कि इंसानियत के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। उन्होंने घरेलू बचत की राशि शिक्षा और स्वास्थ के प्रचार-प्रसार के लिए सीजीपीसी को दान स्वरूप सौंप दी। सोमवार को सतनाम सिंह ने सीजीपीसी पदाधिकारियों को 38,777 रुपये घर पर आमंत्रित कर दिए। पेशे से कान्वाई चालक सतनाम सिंह और उनके पुत्र हरदेव सिंह प्रेम ने गुल्लक में ये रुपये गुरुनानक देव जी के नाम पर इकट्ठा किए थे और इच्छा व्यक्त की कि इस राशि को किसी ऐसे सामाजिक कार्य के लिए दान देंगे, जिससे समाज का विकास हो सके। बकौल सतनाम यदि समाज के सभी लोग इस सोच के साथ शुरुआत कर समाज के उत्थान के लिए कदम बढ़ाएं तो भला हो सकता है। अगर उनके इस सहयोग से लोग प्रेरित होते हैं तो इसे वे अपनी खुशकिस्मती समझते हैं। वहीं, प्रवास पर गए सी...