देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। सिख समाज द्वारा चढ़दीकला वालंटियर्स संगठन के बैनर तले वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि उन्होंने सिख कौम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। शनिवार को घण्टाघर पर हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया गया। उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सिंह सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 84 सिख कत्लेआम अभी सिख भूले नहीं है और ये कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के ऐसे बयान कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं। पार्षद व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संतोख सिंह नागपाल ने कहा कि आज बहुत ही चिंताजनक और अत्यंत ही दुखद विषय है। एक तरफ तो हम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 साल शहीदी पर्व को मना रहे हैं जिन्होंने देश धर्म की रक्षा करके अपना शीश दिया पर हरक सिंह ने आपत्तिजनक बयान ...