रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल का अभिवादन किया। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने कहा विनम्रता पूर्वक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि अगर कोई भी जिम्मेदारी आपके तरफ से हमारे समाज को दी जाती है तो हमारा समाज आपके साथ हमेशा से स...