महाराजगंज, जनवरी 3 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार की सुबह सिख समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने कीर्तन गायन एवं ढोल नगाड़ा के बीच धूमधाम से प्रभातफेरी निकाली। गुरुद्वारे से निकली प्रभात फेरी अनेक मोहल्लों से होते हुए गुजरी तो हर तरफ वाहेगुरू वाहेगुरू के जाप से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा । आगे-आगे ढोल नगाड़ा को बजाते हुए सिख समाज के लोग पीछे महिलाएं कीर्तन गायन करती इस कड़ाके की ठंड में लोगों को गुरु गोविंद साहिब का उपदेश पहुंचा रही थी। गुरु गोविंद साहिब के याद में पिछले 6 दिनों से निकल रही प्रभात फेरी में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुवाणी शबद कीर्तन करते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर वापस गुरुद्वारे पहुंचकर संपूर्ण होती है। गुरुद्वारे के ज्ञानी मोहन सिंह ने बताया कि गुरु गोविन्द साहिब...