हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कालाढूंगी विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा की है। मंगलवार को प्रेस को जारी एक बयान में भगत ने कहा कि यह कांग्रेस की अल्पसंख्यकों के प्रति सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सिख समाज देश की रक्षा, धर्म और राष्ट्रहित में हमेशा अग्रणी रहा है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी बेहद दुखद है। भगत ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस समुदायों के सम्मान की अनदेखी करती रही है। उन्होंने मांग की कि हरक सिंह तुरंत सार्वजनिक माफी मांगें, अन्यथा सिख समाज खुद इसका जवाब देगा। विधायक ने कहा कि जोरावर सिंह और फतेह सिंह जैसे वीरों की कुर्बानियों को भूलना अनुचित है और 2027 के चुनाव में कांग्रेस...