प्रयागराज, अप्रैल 20 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के विरोध में रविवार को अलोपीबाग गुरुद्वारे के सामने सिख संगत ने विरोध दर्ज कराया। संगत ने केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लगाकर दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि मुर्शिदाबाद जल रहा है और वहां की ममता सरकार आंखें मूंद कर बैठी हुई है। इसकी वजह से हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हैं। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह, गुरुदीप सिंह सरना, कुलदीप सिंह बग्गा, राजेंद्र सिंह ग्रोवर, मनजीत सिंह खालसा, सुदर्शन सिंह, जसवीर कौर, लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...