सहारनपुर, नवम्बर 17 -- रविवार को गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान व आदर्शों को समर्पित जागृति यात्रा का कस्बे में पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जागृति यात्रा के गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर ग्रंथि बाबा गुलजार सिंह चीमा ने संगत को सरोपा भेंट कर आशीर्वाद दिया। यह यात्रा सहारनपुर, गंगोह, गागलहेड़ी, कोटा, उमाही से होती हुई नागल से पनियाली गुरुद्वारा को रवाना हुई। यात्रा का संचालन बाबा रणजीत सिंह के निर्देशन में किया गया। जागृति यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु मोटरसाइकिल, गाड़ियों व बसों में सवार हो अपनी भागीदारी निभा रहे थे। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार कृपाल सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी न सिर्फ हिंद की चादर थे, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता, मानव अधिकारों व सत्य आचरण के सर्वोच्च प्रतीक हैं। कश्मीर के हिंदुओं की रक्षा के लिए...