नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, का.सं.। 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले में दोषी पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर की फरलो याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 5 दिसंबर तक का समय दिया है। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की पीठ ने सरकार और जेल प्रशासन से स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। कोर्ट ने खोखर की उस मांग को भी स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने के बजाय जल्द सुनवाई की अपील की थी। अब मामला 5 दिसंबर को सुना जाएगा। खोखर ने जेल प्रशासन द्वारा 4 सितंबर को फरलो याचिका खारिज किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जेल प्रशासन का कहना था कि उनकी रिहाई से कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है। वहीं, खोखर का पक्ष है कि उन्हें 21 दिनों की फरलो दी ज...