नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली। चंदर विहार में खंडा चौक पर एक सिख युवक के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। इस घटना पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने रोष जताया है। कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित सिख युवक लंबे समय से चंदर विहार में स्वेच्छा से ट्रैफिक नियंत्रण में सहायता कर रहा था। 25 जुलाई की सुबह जब युवक ने एक व्यक्ति को गलत दिशा में वाहन चलाने से रोका, तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोषियों पर कानून के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...